सरदारशहर, गांव भीचरी में शहीद हुए किसनसिंह राठौड़ के परिवार को उमेदमल आनंदकुमार दूगड़ जोहरी परिवार द्वारा एक लाख का चेक भेटकर सम्मान किया गया । कश्मीर में आतंकवादियों से मुकाबला करते हुए किशनसिंह राठौड़ शहीद हो गए थे । गुरूवार को उनके गांव पहुंचकर उनकी धर्मपत्नी संतोष कंवर को चेक भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर युवा विधायक अभिनेश महर्षी, चूरू जिला प्रवासी संघ के मंत्री गोविंद पारीक ,भागीरथसिंह ,प्रेरक राजेंद्र अंाचलिया ,सुरेशकुमार तिवारी ,चेंनरूप पांडिया ,मुरलीधर बोचीवाल, राकेश श्यामसुखा ,भागीरथ राठोड,बजरंग गुर्जर ने शहीद के घर पहुंचकर उनके परिवार को शहादत को सलाम किया । भामाशाह उमेदमल दूगड़ ने घोषणा करते हुए कहा कि शहीद परिवार के बच्चे जब बड़े होंगे तो दोनों बच्चों को मुंबई में रोजगार दिलाकर जो भी सहायता होगी हर समय तैयार रहूंगा । उन्होंने बताया कि जिले में जहां भी कोई भी शहीद होगा तो उन्हें मेरे द्वारा हर समय सहायता प्रदान की जाएगी । विधायक अभिनेश महर्षी ने कहा कि यह बड़ी बात है कि सरदारशहर के मुंबई प्रवासी भामाशाह मुंबई से चला कर शहीद परिवार को शहादत प्रदान करने के लिए भीचरी गांव पहुंचे हैं । चूरू जिला प्रवासी संघ के मंत्री गोविंद पारीक ने कहा कि यदि ग्राम पंचायत 2 बीघा भूमि सडक़ के किनारे आवंटित कर दे तो यहां पर दानदाताओं के सहयोग से विश्राम गृह एवं शहीद स्मारक का निर्माण करवा दिया जाएगा ताकि इस रास्ते से बड़ी संख्या में सालासर पैदल यात्रियों को ठहरने की सुविधा भी मिल जाएगी।