चांद बास स्थित तैली समाज के भवन में बोरिंग करने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि थाने में दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज करवाये गये हैं। पुलिस को रोशन पुत्र फारूक खिची निवासी केजीएन रोड़ हनुमान धोरा ने बताया है कि 16 मार्च को हमारे तेलीयान समाज के भवन में बोरिंग करवाने के लिए मैं बोरिंग मशीन वाले को जगह दिखा रहा था। तभी रफीक खिची वहां आया और उसने जावेद खिची, सराजूद्दीन उर्फ सेठी, मुख्तार खिची सहित 10-12 अन्य आदमियों को बुला लिया और मुख्तार व जावेद ने थाप मुक्कों व लोहे के सरिये से मारपीट की ओर सभी लोगों ने हमला कर दिया। तब शेर मोहम्मद व अन्य लोगों ने मुझे छुड़ाया। रोशन का आरोप है कि उसके बाद भी आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकियां दीं। वहीं इसी के परस्पर मुकदमा दर्ज करवाते हुए आसिफ पुत्र बाबूलाल तैली निवासी निवासी वार्ड न. 16 ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि हमारे समाज के चांद बास स्थित भवन में मरम्मत का काम चल रहा है। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रोशन खिची, साबिर, फारूक, महबूब, सिराजूद्दीन तैली एकराय होकर आये और कहा कि भवन में ट्यूबवेल करवायेंगे। तब भवन संभालने वाले याकूब दईया ने कहा कि इसके लिए सदर साहब की आज्ञा आवश्यक है, जो कि खुद दिल्ली रहते हैं। तब आरोपीगण मुख्तार व सिराजू उर्फ सेठी से लड़ाई झगड़ा करने लगे व मारपीट करने लगे। तभी रफीक, आसिफ, जावेद ने इनको समझाने की कोशिश की। तब आरोपियों ने हम सबके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।