राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सघन बालिका विकास शिविर का आयोजन स्काउट गाइड खैल मैदान में 25 से 27 मार्च तक किया गया। समापन समारोह का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पांचूराम सैनी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सैनी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान की महश्री आवश्कता है तथा कन्या भ्रूण हत्या महापाप है। बेटियों को अच्छी शिक्षा के लिए समाज के हर वर्ग को ओर अधिक समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है। सैनी ने सभी गाइड्स व रेंजर्स को स्काउट गाइड संगठन से जुडऩे के लिए धन्यवाद दिया। सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस दौरान बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं पर कार्यक्रम, नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता फ्री बीइंग की गतिविधियां, आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र भेंट किये।