अपराधझुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

अपराधियो की धरपकड़ के लिए प्रदेश स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के तहत सिंघाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के टॉप टेन एवं डबल मर्डर के कुख्यात अपराधी विरेन्द्र गोठडी पुत्र रामकरण जाति गुर्जर निवासी गोठडी थाना नांगल चौधरी को भारी असला के साथ डूमोली खुर्द के पास जोहड़े से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी से 4 देशी कट्टे, 315 बोर, 6 जिन्दा कारतूस एंव 2 खाली कारतूस मौके से बारामद किया है। पुलिस अधिक्षक गौरव यादव ने बताया की कुख्यात अपराधी विरेन्द्र गोठडी गांव के आस पड़ौस के नवयुवक लडक़ो को हथियार उपलब्ध करवाकर हथियार चालने का प्रशिक्षण देता था एवं व्यापारियों व पैसें वाले लोगो को भय दिखाकर अवैध वसूली करना इसका मुख्य पेशा था और विरोध करने वालो की हत्या तक करवा देता था तथा लोगो में भय पैदा करता था जिसके डर से इसके विरोध में जनता के द्वारा अभियोग दर्ज करवाने का भय बना रहता था। गौरतलब है की 6 मई 2017 को मुकेश पुत्र हरीराम निवासी नयागांव को जयपाल पुत्र मामचंद निवासी डुमोली खुर्द भात के लिए बुलाने गया था की दोनो बाबा हीरामल मंदिर डुमोली खुर्द सिंघाना के सामने आपस में बात कर रहे थे। अचानक लोकेश, संदीप, विक्की, रोहन सहित 5-6 अन्य व्यक्ति जीप में तथा विरेन्द्र गोठडी, रंगलाल, कुलदीप एक बाईक पर पहुंचे तथा विरेन्द्र और रंगलाल ने मुकेश ओर जयपाल पर अंधाधुन फायरिंग कर दोनो की हत्या कर दी । इस प्रकरण में विरेन्द्र काफी समय से फरार चल रहा था। वही कुख्यात अपराधी विरेन्द्र गोठडी ने कुछ दिन पहले लोगो में भय पैदा करने के उददेश्य से अपने द्वारा मारपीट करने का एक विडियो भी वायरल किया था। अपराधी विरेन्द्र गोठडी पर सिंघाना, खेतड़ी, नांगल चौधरी सहित अलग-अलग थानो में 14 मामले दर्ज है। अपराधी विरेन्द्र गोठडी 5 मामलो में वांछित चल रहा था। आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। यह जिले के टॉप टेन में से 8 वां अपराधी था जिसको पकडऩे में पुलिस सफलता हासिल की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button