राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ में
महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की 192 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच अध्यक्ष महेन्द्र शास्त्री ने की। इस्लामपुर महात्मा ज्योतिबा फुले समिति के अध्यक्ष मनीष सैनी मुख्य अतिथि थे। कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लीलाधर सैनी, खुडाना महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच के अध्यक्ष विनोद सांखला विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों ने महात्मा फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंच के कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, सह कोषाध्यक्ष राधेश्याम सैनी, व्याख्याता सुशील सैनी , अजित सिंह, प्रदीप सैनी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मंच संरक्षक सतीश सैनी ने स्वागत भाषण व महात्मा फूले की जीवनी पर प्रकाश डाला। अतिथियो ने अपने उदबोधन मे कहा कि महात्मा फूले दलितों,शोषितों और निराश्रितो के मसीहा थें। उन्होने जीवन भर दलित समाज के उद्धार के लिए कार्य किया। महात्मा फुले दम्पति को भारत रत्न मिलना चाहिए जो इसके वास्तविक हकदार हैं। कार्यक्रम में बैंक आफ बड़ौदा के मनीष सैनी व संदीप सैनी के पदोन्नति पर प्रतीक चिन्ह भेट कर व माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अध्यापक राजेन्द्र सैनी, जयसिंह सैनी, शम्भूदयाल सैनी, पार्षद सुरेश सैनी, रामस्वरूप सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व मंच पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार व धन्यवाद पुनित कटारिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन राधेश्याम सैनी ने किया। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर लिखित पुस्तक “युग दृष्टा “का अतिथियों द्वारा विमोचन भी किया गया।