मंत्री भंवर लाल मेघवाल की अध्यक्षता में
राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों की संस्था पुरस्कृत शिक्षक फोरम, राजस्थान की ओर से छापर के जन कल्याण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान क्षेत्र के शैक्षणिक विकास में योगदान करने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुए समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) गोविंद डोटासरा ने कहा कि पुरस्कृत शिक्षक शिक्षा विभाग की वे महान विभूतियां हैं, जिन्होंने अपने नवाचारों एवं मेहनत से शिक्षा विभाग की ख्याति देश भर में पहुंचाई है और शिक्षक समाज को गौरव प्रदान किया है। ऐसे शिक्षकों से दूसरे लोगों एवं शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलती है। इन शिक्षकों को समाज में विशेष सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। राज्य सरकार ने निर्णय किया है कि शिक्षा विभाग में पदस्थापन के लिए होने वाली काउंसलिंग में इन पुरस्कृत शिक्षकों को वरीयता प्रदान की जाएगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल द्वारा अपने पूर्ववर्ती प्रदेश के शैक्षणिक विकास के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनकी कथनी और करनी में भेद नहीं है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय में ंविज्ञान संकाय खोलने तथा हिंदी साहित्य विषय स्वीकृति की घोषणा की और कहा कि अगले सत्रा से यह व्यवस्था हो जाएगी। सम्मेलन के संयोजक सहायक निदेशक ओमप्रकश फगेड़िया ने राज्य सरकार द्वारा शैक्षणिक विकास के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी दी।