सीकरहादसा

11 केवी हाईटेंशन लाइन के करंट से मां बेटे की मौत

ग्राम गोड़ियावास में

दांता [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती ग्राम गोड़ियावास में मंगलवार को 11 केवी हाईटेंशन लाइन के करंट से मां बेटे की मौत हो गई। जानकारी अनुसार गोड़ियावास की सुमन कंवर (35) व उसके दस वर्षीय इकलौते बेटे योगेन्द्र सिंह को 11केवी हाईटेंशन लाइन का करंट लगा जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग दोनों को दांता के राजकीय चिकित्सालय लेकर गये जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
गोडियावास में पूर्णसिंह घर के सामने तारबंदी की हुई हैं। तारबंदी के पास 11 केवी का विद्युत पोल लगा हैं। शाम को करीब आठ बजे पूर्णसिंह का दस वर्षीय बेटा योगेन्द्र सिंह घर के बाहर तारबंदी के पास खेल रहा था। अचानक ऊपर से जा रही 11केवी के पोल पर लगी चिनी मिट्टी की इंसुलेटर टूट गई और फाल्ट आ जाने से 11केवी का तार पोल पर ही लोहे की एंगल पर आ गिरा तो सीमेंट के खम्बे में लगे लोहे के तारों के कारण पूरा पोल जल गया तथा करंट नीचे तारबंदी में आ गया। जिससे योगेन्द्र सिंह करंट की चपेट में आ गया। इधर तारबंदी के पास खड़ा योगेन्द्र सिंह चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर घर पर खाना बना रही बच्चे की मां सुमन कंवर (35 वर्ष) उसे बचाने दौड़ी और योगेन्द्र को पकड लिया जिससे सुमन कंवर को भी 11केवी का करंट दौड़ गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीण दोनों को दांता के राजकीय चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सक ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को दांता के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया हैं।

Related Articles

Back to top button