जनता दल योजना से निर्मित
जनता दल योजना से निर्मित पंप चालको के मानदेय का भुगतान विभागीय आदेशो के तहत करने की मांग को लेकर आज सोमवार को जनता जल योजना के अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में कर्मचारीयो ने विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टे्रट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया की पिछले काफी समय जनता जल योजना से निर्मित संचालको का मानदेय विभागीय आदेशो के तहत नही किया जा रहा है आदेश के तहत माह की 5 तारीख को कर्मचारी के बैंक के खाते में भुगतान हो जाना चाहिए। लेकिन आदेशो की पालना नही की जा रही है। अलसीसर व नलवगढ पंचायत समिति में आदेशो की पालना हो रही है। जबकी जिले की अन्य पंचायत समिति में आदेशो की पालना नही हो रही है। 1 मई 2019 से न्यूनतम मजदूरी 225 रूपेय प्रतिदिन व 5850 रूपये प्रतिमाह के आदेश पंचायत राज विभाग के द्वारा दिया जा चुका है। परन्तु जिले की किसी भी पंचायत समिति में उक्त आदेशो को लागू नही किया जा रहा है। अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की अगर 1 महिने के अंदर समस्या का सामाधान नही किया गया तो सभी कर्मचारी काम को बंद कर हडताल पर चले जायेंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र ओला, रामनिरजंन, मनोज कुमार, असलम अली, लक्ष्मण सिंह,मातुराम, विजेन्द्र सिंह, महेन्द्र संदीप रमेश आदि कर्मचारी मौजूद रहें।