एनआरएचएम कर्मी
खेतड़ी [जयंत खाखरा ] केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट से संविदा कर्मी खासे नाराज हुए शनिवार को खेतङी के अजीत सिंह पार्क में एनआरएचएम कर्मी मनोज कुमार सैनी, उषा, लैब सहायक जयंत कुमार, रजक शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गुर्जर, रुद्र नारायण शर्मा , अजय सुरोलिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रजनी स्वामी, सजना देवी ,सुनीता देवी,आशा सहयोगिनी रेणु ,रुकमणी, सहायिका मुन्नी देवी, शर्मिला, किरण, वाहन चालक विनोद शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारियों ने अखबार पढ़ते समय बजट पर चर्चा की। कर्मचारियों ने मीडिया को बताया केंद्र सरकार ने 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ा दिए हैं, किसानों की आय दोगुना करने का फार्मूला भी लेकर आ गई लेकिन केंद्र सरकार ने सविंदा कर्मियों को सीधे तौर पर अंगूठा दिखा दिया है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट में संविदा कर्मीयो की अनदेखी की गई है। राजस्थान में लाखों संविदा कर्मी 10 वर्ष से भी अधिक समय से अपनी सेवायें दे रेहे लंबे समय से सामान कार्य समान वेतन की मांग भी संविदा कर्मी ने कर रखी थी। उसका भी बजट में कोई जिक्र नहीं आया ना ही संविदा कर्मियों के नियमितीकरण कि बात देखने को मिली । ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट का कर्मचारियों ने विरोध किया साथ ही सुबे की अशोक गहलोत वाली कांग्रेस सरकार पर भरोसा जाता है कि अब जननायक ही उनकी फरियाद सुनेंगे जैसा की विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में अशोक गहलोत ने संविदा कर्मियों के नियमितीकरण बिंदु रखा था उस पर सरकार विचाराधीन भी है ऐसे में अब कांग्रेस सरकार ही संविदा कर्मियों को नियमित करेगी।