मंड्रेला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आज जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मोटर साइकिल चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि जिले में निरंतर हो रही मोटरसाइकिल चोरियों के मद्देनजर प्रत्येक थानों पर निगरानी के निर्देश दिए गए थे। इस पर कार्रवाई करते हुए मंड्रेला पुलिस थाने के थानाधिकारी बुद्धि प्रकाश की टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे कुल आठ चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शातिर चोर नवीन नायक निवासी कुल्हरियो का बास पिलानी तथा रवींद्र नायक निवासी अडूका, चिड़ावा को मंड्रेला थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी करने की फिराक एवं बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल बेचने की जुगत में थे लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण दोनों आरोपियों को धर दबोचा गया। आरोपियों ने पिछले दो माह में चिड़ावा से आठ, सूरजगढ़ से एक, गुढ़ागौड़जी से एक मोटर साइकिल चोरी करना कबूल किया है। इनसे आठ चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद की जा चुकी है. घटना पर विस्तार से बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि लोग अपनी मोटरसाइकिल को घर से बाहर ही खड़ी कर देते हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होते हैं जहा आवाजाई नहीं होती है ऐसे स्थानों पर शातिर चोरों की निगाह रहती है और मौका मिलते ही बाइक चुराकर ले जाते हैं। ये चोरी की गई मोटरसाइकिल 5 -7 हजार रूपये में बेचने की फिराक में थे। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोगों को अपने वाहन चोरी से बचाने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाने चाहिए।