सुजानगढ़ में
शहर के वार्ड न. 11 में स्थित एक मकान के ऊपर से गुजर रही 11हजार केवी की विद्युत लाइन सुबह अचानक टूटकर घर में गिर गई। गनीमत ये रही कि लाईन की चपेट में कोई नहीं आया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ, वरना तो बड़ा हादसा हो सकता था। वार्ड न. 11 में रहने वाले जेठाराम लुहार ने बताया कि उसने करीब दो माह पहले ही 48 हजार रूपये लाइन शिफ्टिंग के डिमांड नोटिस के लिए भर दिये थे। उसके बाद अधिकारियों के चक्कर काटता रहा, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और लाईन शिफ्ट नहीं की गई। लेकिन आज लाईन टूटकर घर में गिरी है, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वहीं घटना के बाद मौके पर विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता मौके पर पहुंचे और समस्या का जायजा लिया। उसके बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी नए विद्युत पोल और कैंची लेकर मौके पर पहुंचे और लाईन शिफ्टिंग का कार्य शुरू किया।