न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं के स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में ‘हरित राजस्थान सप्ताह’ के दौरान स्वयंसेविकाओं ने वृक्षारोपण किया। ‘एक छात्रा एक पौधा’ लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेविकाओं ने पौधे लगाये व इनकी देख-रेख की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बताया कि प्रकृति के प्रति हमें अपने कर्तव्यों का निर्वाह करना चाहिए। वृक्ष लगाकर हम प्रकृति-पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि वृक्ष लगाकर पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सकता है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने प्रत्येक स्वयंसेविका को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही