जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल की अध्यक्षता में 12 अप्रेल (गुरूवार) को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा है कि उन्हें प्रेषित किए गए सतर्कता समिति के पंजीबद्ध प्रकरणों एवं जनसुनवाई के जो परिवाद आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण के लिए भिजवाये गए हैं उनका निस्तारण करते हुए रिपोर्ट बैठक तिथि से तीन दिवस पूर्व जिला कलेक्टर कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चत करें एवं अपने-अपने ब्लॉक के पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्र के विडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में व्यक्तिशः उपस्थित होंवे। उन्होंने बताया कि बैठक में 19 प्रकरणों पर विचार किया जाएगा।