श्रीमती हरकोरी देवी गर्ल्स (पी.जी.) महाविद्यालय झुन्झुनू में
हरकोरी देवी गर्ल्स (पी.जी.) महाविद्यालय में रक्षाबंधन के पावन शुभ अवसर पर ‘‘राखी बनाओं प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया जिसमें समस्त छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर विभिन्न प्रकार की राखी बनाई। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष इंदिरा ढूकिया ने छात्राओं को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई दी और उत्साहवर्धन किया तथा कहां कि यह त्यौंहार भाई-बहन के स्नेह से जुड़ा है। तरूणा लांबा ने छात्राओं द्वारा बनाई गई राखी देखकर उनकी प्रशंसा की और कहां कि हम मंहगाई के इस युग में ऐसे प्रयास करते हुए काफी पैसा बचा सकते है। प्रचार्या डॉ0 मीना शेखावत ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहां कि छात्राऐ ऐसे प्रयासों को आगे भी बनाए रखे, स्वावलम्बी बने आगे बढ़कर परिवार और समाज की उन्नति में भागीदार बने। इस अवसर पर स्टॉफ सदस्य कुलदीप , अनिता, आशा जांगिड़, इंदिरा, सुनील भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नेहा, द्वितीय स्थान पर प्रियंका व तृतीय स्थान पर निशा व पायल सुंयुक्त रूप से रही।