धूमधाम से मनाया 73वां स्वतंत्रता दिवस
सूरजगढ़(के के गाँधी) रक्षा बंधन के पर्व पर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीद भाई की कलाई पर रक्षा सुत्र बांधकर बहिनों ने अपने शहीद भाईयों को याद किया। गुरूवार को लोहारू रोड़ स्थित शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक स्थल पर शहीद की बहिन इंद्रावती देवी ने अपने वीर भाई की प्रतिमा पर राखी बांधकर गर्व से उन्हे याद किया। राखी बांधते हुए शहीद भाई की बहिन की आंखों में आंसु आ गए उन्होनें भरे गले से बताया कि आज भाई की कमी महसुस हो रही है लेकिन देश के लिए उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा यह सोचकर गर्व महसुस होता है। इस मौके पर परिवार के लोगों ने स्मारक स्थल पर ध्वजारोहण कर शहीद को सम्मान दिया।
धूमधाम से मनाया 73वां स्वतंत्रता दिवस – कस्बे में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगरपालिका परिसर में चेयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल व अधिशाषी अधिकारी अनिल चौधरी ने ध्वजारोहण किया। आरकेजेके बरासिया महाविद्यालय परिसर में सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों द्वारा सामुहिक रूप से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अभिलाषा पुनियां ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपने-अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 जनों को उपखंड अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कस्बे के शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक स्थल पर कजोड़मल कुमावत ने ध्वजारोहण कर शहीद को सम्मान दिया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल व राजकीय बेसिक स्कूल पुराना बस स्टैंड पर समाजसेवी सज्जन अग्रवाल, संजय गोयल व सुनिल पालीवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।