चुरूताजा खबरशिक्षा

संस्था प्रधान अपने स्तर पर संशोधन नहीं करें- डाईट प्राचार्य

डाईट प्राचार्य रमेश चन्द्र पूनिया ने बताया कि

चूरू, प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8वीं) व प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5वीं) में कई संस्था प्रधान विद्यार्थी व माता-पिता के नाम तथा जन्म तिथि में अपने स्तर पर संशोधन कर सूचना डाईट को प्रेषित करते है जो कि विभागीय नियमों की अनियमिता की श्रेणी में आता है। डाईट प्राचार्य रमेश चन्द्र पूनिया ने बताया कि किसी प्रकार का संशोधन करने का क्षेत्राधिकार डाईट प्राचार्य को है। अतः किसी प्रकार का परिवर्तन/ संशोधन विद्यालय स्तर पर नहीं किये जावे अन्यथा संस्था प्रधान पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button