57.92 प्रतिशत हुआ मतदान
खेतड़ी [जयंत खाखरा ] राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। सभी प्रत्याशीयों ने शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया में पूर्ण योगदान दिया। पुलिस उप अधीक्षक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में खेतड़ी, सिंघाना ,खेतड़ी नगर ,पचेरी, आरएसी, पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर तैनात रहा। खेतड़ी मुख्य बस स्टैंड, राजकीय अजीत अस्पताल के पास बैरिकेट्स लगाकर मतदाताओं की गाड़ियों को रोककर शांति व्यवस्था बनाई गई। यातायात सामान्य रूप से जारी रहा ।महाविद्यालय के पास प्रत्याशियों ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान कुछ रोचक नजारे भी सामने आए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे विष्णु कुमार नायक तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन सैनी सड़क पर ही दंडवत प्रणाम कर अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील करते नजर आए वही अध्यक्ष पद की छात्रा प्रत्याशी बिंदु निर्वाण छात्राओं से अपील कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए समझाइश करती रही। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ वंदना चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 3104 मतदाता हैं जिसमें से 1798 मत डाले गए। 4 वर्षों की तुलना में इस बार सबसे अधिक 57.92 प्रतिशत मतदान हुआ। लड़कियों ने कुल 962 और लड़कों ने 836 वोट डाले वोटिंग के दौरान 52 परिचय पत्र भी वितरित कर वोट डलवाए गए महाविद्यालय में 6 बूथ बनाए गए । मत बेटियों को प्रत्याशियों के सामने सील बंद कर उसे सिक्योरिटी में रखवाया गया है। बुधवार को 11:00 बजे से मतगणना आरंभ की जाएगी प्रत्याशियों को सुबह 10:00 बजे ही बुला लिया गया है।
छात्रों ने किया 60 प्रतिशत, छात्राओं ने किया 54.55 प्रतिशत मतदान
मुख्य चुनाव अधिकारी वंदना चौधरी ने बताया कि महाविद्यालय में कुल 3104 विद्यार्थी है जिसमें से 1714 छात्राएं हैं जिसमें से 962 छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 54.55 प्रतिशत मतदान किया। वही 1390 छात्रों में से 836 छात्रों ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर 60 प्रतिशत मतदान किया ।