केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री से हो चुकी है सम्मानित
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक ने राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए महिला पर्यवेक्षक बेला शर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता शारदा ढाका, आंगनबाड़ी सहायिका बिमला देवी, आशा चमेली देवी एवं एएनएम सत्यवती का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मान जिले के समस्त कार्मिकों में ऊर्जा का संचार करेगा। उल्लेखनीय है कि अशोका होटल, नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने जिले की इन 5 महिला कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र, मैडल एवं पचास-पचास हजार रुपये प्रदान कर पुरस्कृत किया। राज्य के 11 सम्मानित व्यक्तियों में 5 महिला कार्मिक चूरू जिले से होना गर्व की बात है। जिला कलक्टर ने कहा कि यह सम्मान जिले के अन्य कार्मिकों को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरणा देगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा, बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा सोनगरा सहित विभागीय अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।