पांच दिवसीय आयोजन में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन
सीकर, श्री गणेश पूजा महोत्सव समिति की ओर से श्री गणेश पूजा महोत्सव का 23वाँ आयोजन दो से छह सितंबर तक किया जायेगा। समिति के गिरीश प्रधान ने बताया कि रैवासा पीठाधीश्वर स्वामी राघवाचार्य महाराज व गुलाबदासजी अखाड़े के श्री मोहनदास महाराज के सानिध्य में गणेश पूजा महोत्सव का आयोजन दो सितंबर से गणेश चौक गुलाबदासजी का अखाड़ा परशुराम पार्क के पास मूर्ति स्थापना से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरूआत दो सितंबर को संतों के सानिध्य में मूर्ति स्थापना दोपहर 12.15 बजे होगी। तीन सितंबर को रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। 4 सितंबर को रात्रि 9.15 बजे से फिट 4 डांस एकेडमी के नितेश जोशी टीम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। पांच सितंबर को रात्रि 9.15 बजे से शेखावाटी के प्रसिद्ध कवि हरिश हिंदुस्तानी के सानिध्य में कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें जयपुर के हास्य कवि वेदप्रकाश दाधीच व आगरा के वीर रस के कवि गोविंद गौरव कविता पाठ करेंगे। महोत्सव में प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे व रात्रि 9.15 में आरती होगी व दोपहर में महिलाओं द्वारा भजन-किर्तन होंगे। 6 सितंबर को दोपहर 3.15 बजे भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली जायेगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई माधव सागर बड़ा तालाब पहुंचेगी जहां पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन होगा।