टीटनवाड ग्राम की एसबीआई बैंक शाखा में
गुढ़ा गौड़जी (संदीप चौधरी) टीटनवाड ग्राम की एसबीआई बैंक शाखा में अज्ञात चोर ने ताले काटकर चोरी करने का प्रयास किया। रात्रि में लगभग 1:15 पर अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मुख्य चैनल गेट के दो तालो के कुंदे व शटर का एक कुंदा इलेक्ट्रिक ग्रेंडर से काटकर शाखा में प्रवेश करता है। उसके पश्चात शाखा के केस रूम का ताला काट देता है कैश रूम का ताला काटने के पश्चात शाखा का अलार्म सिस्टम या सायरन बजने पर चोर शाखा से भागता हुआ नजर आता है। इस दौरान उसका मोबाइल शाखा परिसर में टेबल के ऊपर रह जाता है। उस पर कॉल आता है इसके पश्चात कुछ समय बाद ही वही व्यक्ति शाखा में दोबारा प्रवेश करता है। वह इलेक्ट्रिक ग्रेंडर व अपना मोबाइल शाखा से लेकर भाग जाता है यही व्यक्ति कुछ समय पश्चात शाखा में दुबारा प्रवेश करता है इस बार बैंक के केस रूम में रखे हुए बक्सा वाली अलमारी को खोल कर देखता है
चोर अलमारी के ऊपर टंगे हुए बैग में से मशीन की चाबी व एडमिन कार्ड के बैग को लेकर भाग जाता है। शाखा में अलार्म बजने पर राधेश्याम द्वारा बैंक स्टाफ को सूचना दी गई राधेश्याम ने शाखा प्रबंधक को सूचित किया। सूचना मिलने पर शाखा प्रबंधक ने मौके पर ही गुढा गोडजी पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के 10 मिनट मे पुलिस मौके पर पहुंची। गुढ़ा थाना प्रभारी व मय स्टाफ ने शाखा में मौका मुआयना किया गया। शाखा प्रबंधक विनोद वर्मा ने बताया अज्ञात व्यक्ति के द्वारा शाखा परिसर में ताला तोड़ने से किसी को इशारा भी किया गया था। इससे यह प्रतीत होता है की इसके साथ कोई अन्य व्यक्ति भी हो सकता है। अज्ञात व्यक्ति के शाखा में मोबाइल के ले जाने से पूर्व इस पर आई कॉल के आधार पर अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा सकता है। सुबह होने पर झुंझुनू आईपीएस गौरव यादव के निर्देशानुसार गुढ़ा गोडजी थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा व मय स्टाफ मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। मौके पर एम ओ बी टीम, एफएसएल टीम. व साइबर सेल को भी बुलाया गया है जल्दी ही जानकारी जुटाकर अज्ञात चोर को दस्तयाब कर लिया जाएगा।