दलित छात्रा द्वारा दर्ज करवाये गए मामले में
श्रीमाधोपुर, रतनपुरा निवासी एक दलित छात्रा द्वारा दर्ज करवाये गए मामले में नामजद आरोपियों में तीन आरोपियों के नाम कटवाने की एवज में आरोपियों से तीन लाख की डिमांड करने वाले आरोपी को बुधवार को न्यायालय ने जेल भेज दिया। रींगस डिप्टी बलराम मीणा ने बताया कि रतनपुरा निवासी एक दलित छात्रा ने करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच चल रही थी, की मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया। आरोपी रतनपुरा निवासी राजेंद्र उर्फ राजू बुडानिया जो कि पीड़िता के घर जाकर पीडि़ता को अकेले कमरे में ले जाकर कमरा बंद कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके बाल नोच कर उस पर दबाव बनाया और उसके कहे अनुसार गैंगरेप का मामला दर्ज करवाने का प्रार्थना पत्र लिखकर पीडि़ता को दिया। पीडि़ता ने आरोपी के द्वारा कहे अनुसार श्रीमाधोपुर थाने में तीन आरोपियों सहित अन्य आधा दर्जन लोगोंं के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवा दिया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी राजेंद्र बुडानिया गैंगरेप मामले में नामजद तीन आरोपियों से तीन लाख की नाम कटवाने की एवज में डिमांड करने लगा। जिसको लेकर पीडि़ता ने पुलिस को एक और प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच शुरू करने पर पुलिस को मामले की सत्यता का ऑडियो के माध्यम से पता चला। जिस पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लाख की डिमांड करने वाले आरोपी राजेंद्र बुडानिया को गिरफ्तार कर बुधवार को सीकर पोक्सो एक्ट न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायालय ने जेल भेज दिया। फिलहाल पुलिस गैंगरेप के मामले की गहनता से जांच कर रही है।