महिला जागृति संस्थान की ओर से आयोजित राम कथा में
चूरू, नया बास स्थित शिव कला मंच में महिला जागृति संस्थान की ओर से आयोजित राम कथा में कथा वाचक छोटे मुरारी बापू ने मानस की चौपाई रघुकुल रीति सदा चली आई… प्राण जाये पर वचन न जाई जाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। कथा में छोटे मुरारी बापू ने कहा कि मार्यादा पुरूषोतम श्रीराम ने माता कैकयी व माता कौषल्या के आदेषों को नतमस्तक होकर सहर्ष 14 वर्ष का वनवास स्वीकार कर लिया। उन्होंने वनवास प्रसंग पर विस्तार से प्रकाष डाला। संयोजक गोपीकृष्ण भगेलेवाला ने बताया कि कथा के प्रारम्भ में भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, एडवोकेट उम्मेदराज सैनी, जगदीश रोहितवाल, दीनदयाल सैनी, सत्यनारायण कानोडिया, विजय शर्मा, आदि मौजूद थे।