अपराधचुरूताजा खबर

तीन चैन स्नेचर व एक खरीददार को दबोचा

स्थानीय पुलिस ने

सुजानगढ़, स्थानीय पुलिस ने चैन स्नैंचिंग गैंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए चार और युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि एसपी तेजस्वीनी गौतम के निर्देशों पर चैन स्नेचरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रतननगर थानाधिकारी व उनके द्वारा गठित की गई टीम के सहयोग से चार आरोपियों को पकड़ा गया है, जिसमें तीन चैन स्नेचर व एक खरीददार शामिल है। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, कांस्टेबल महावीर प्रसाद, विक्रम की टीम द्वारा रतननगर पुलिस के सहयोग से चैन स्नेचिंग की दो वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी मुकेश (23)उर्फ कालू पुत्र हीरालाल जाट निवासी गुदड़वास सीकर, इमरान खान (22) उर्फ मानिया पुत्र रजाक खां जाति कायमखानी निवासी बिसाउ, अजय (19) पुत्र जगदीश प्रसाद जाट निवासी बिसाउ झूंझुनंू को चैन स्नेचिंग के आरोप गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों से स्नैचिंग किया गया माल खरीदने के आरोप में दीपांशु (25) उर्फ लाल पुत्र पवन कुमार निवासी महनसर झूंझुनूं को गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों ने नया बाजार की निवासी प्रेमलता पत्नी ओमप्रकाश की चैन तोडऩे की वारदात कबूली है। इसी प्रकार नया बास के झंवर स्कूल के पास ही रहने वाली कलावती देवी के गले से भी चैन स्नेच करने की वारदात कबूली गई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि आरोपियों से लाडनू, सरदारशहर, तारागनर आदि स्थानों पर भी आरोपियों द्वारा चैन स्नेचिंग की वारदात किये जाने की बात सामने आई है।

Related Articles

Back to top button