ताजा खबरसीकर

भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया

उपखंड अधिकारी ने

नीमकाथाना, अंडरपास संघर्ष समिति के सदस्य 12 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर समिति संयोजक सांवलराम यादव, भगतसिंह, सुभाष शर्मा व किशोर डांगी भूख हड़ताल पर बैठे हैं। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा धरना स्थल पहुंची। जहां भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों के गिरते स्वास्थ्य से चिंतित हॅू। भूख हड़ताल पर बैठे लोगों से वार्ता की कि आप आमरण अनशन को समाप्त करें। मैं डबल अंडरपास एवं अन्य मांगों को पूरा करने का प्रयास कर रही हॅू। उच्च अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है। डीएलबी एवं कलेक्टर से मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि दस-पन्द्रह दिनों में भूमि अधिग्रहण के अधिकारी नियुक्ति का आदेश व आरयूबी के निर्माण का 50 प्रतिशत लागत के आदेश स्वीकृत करवा दिए जायेगें। जिस पर सर्व सहमति से भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों को उपखंड अधिकारी ने ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वहीं वार्ड नम्बर 05 के जुगलकिशोर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने संघर्ष समिति को पूर्ण समर्थन दिया। यज्ञ में आहुतियां डालकर संघर्ष को उग्र करने की चेतावनी दी। आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारियों के गिरते स्वास्थ्य को लेकर डॉ. दायमा मय टीम धरना स्थल पर पहॅुचकर स्वास्थ्य की जांच की। समिति संयोजक सांवलराम यादव ने बताया कि उपखंड अधिकारी ने भूख हड़ताल पर बैठे अनशनकारियों का ज्यूस पिलाकर अनशन तुड़वा दिया। विभिन्न मांगों को लेकर 89 दिनों से क्रमिक अनशन जारी हैं मांगे नहीं माने जाने तक क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button