विरोध प्रदर्शन कर
रतनगढ़, कामधेनू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सैन पर अपने घर जाते समय 13 सितम्बर को रात्रि को 10 बजे राजलक्ष्मी गौ सेवा समिति, नागौर के दानपात्र कर्मचारी सुरेश पिण्डेल पुत्र ईश्वरराम व अन्य कर्मचारीयों के साथ जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला किया, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष सैन की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस संबंध में नागौर में सदर थाना में मामला भी दर्ज करवाया गया है। इसी प्रकरण को लेकर स्थानीय इकाई कामधेनू सेना के तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल सैन व नगर प्रभारी सुधीर पारीक के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर राजलक्ष्मी गौशाला नागौर के अध्यक्ष का पूतला फुंक कर विरोध प्रदर्शन भी किया एवं उपखंड अधिकारी के रीडर देवानन्द पीपलवा को ज्ञापन भी सौंपा।