पंद्रह दिन में बरामद करने का दिया आश्वासन
थोई, नाबालिग लडक़ी के अपहरण किये जाने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा लडक़ी को बरामद नहीं करने पर नाराज ग्रामीणों व माकपा कार्यकर्ताओ द्वारा प्रात: काल ११ बजे से धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने को माकपा कार्यकर्ता में पूरण सिंह कूड़ी, अनिल यादव, दिनेश तथा अपहरण की गई लडक़ी के परिजनों व रिश्तेदारों ने सम्बोधित किया। माकपा कार्यकर्ता द्वारा पुलिस को खरी-खोटी सुनायी तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तथा धरणार्थी थाने के अन्दर घुस गये। नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक रामावतार सोनी ने समझाइश कर पुन: धरणा स्थल पर भेजा गया। तत्पश्चात् पूरण सिंह कूड़ी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल की पुलिस उपाधीक्षक से लगभग आधे घण्टे तक वार्तालाप हुई जिसमें अपृह्त लडक़ी की १५ दिन में बरामदगी करने के आश्वासन पर सहमती हुई। इस दौरान खण्डेला थानाप्रभारी हिम्मत सिंह, अजीतगढ़ थानाप्रभारी सवाई सिंह, पुलिस थाना प्रभारी भागीरथ मल मौके पर मय जाप्ते उपस्थित थे। सीकर से पर्याप्त पुलिस के जवानों की व्यवस्था की गई थी। धरणार्थियों के आग्रह पर धरणा स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक ने उपस्थित होकर आश्वासन दिया कि लडक़ी को १५ दिन के अन्दर भरसक प्रयास कर टीम गठित करके बरामद किया जायेगा। इस आश्वासन पर पूरण सिंह कूड़ी ने धरणा समाप्त की घोषणा की। इस सम्बन्ध में होल्या का बास निवासी लडक़ी के परिजनों ने लगभग तीन सप्ताह पूर्व नाबालिग लडक़ी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था।