मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना पंजीकरण में
चूरू, राजस्थान में राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होने वाली मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना में चूरू के राजकीय लोहिया महाविद्यालय ने प्रदेश में सबसे ज्यादा पंजीकरण हुए है। प्राचार्य दिलीप पूनियां ने बताया कि सचिव उच्च शिक्षा राजस्थान द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह सूचना दी गई। सचिव सूची शर्मा ने उन सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को सम्मानित करने के लिए कहा है जिन्होंने इस योजना में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आयुक्त उच्च शिक्षा प्रदीप बोरड ने बताया कि ये कोर्स अक्टूबर माह में आरम्भ हो जाएंगे। प्राचार्य दिलीप पूनियां ने इस कार्यक्रम की लॉन्चिंग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरु में करवाने के लिए सचिव उच्च शिक्षा से निवेदन किया है। योजना के प्रभारी अधिकारी डॉ. जे. बी. खान ने बताया कि ये कोर्सेस महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं के बाद आयोजित किये जायेंगे। विद्यार्थियों के रुझान के अनुसार सर्वाधिक आवेदन वाले तीन कोर्स महाविद्यालय में शुरू किए जाएंगे। जबकि आरएसएलडीसी ने केवल दो कोर्स चालू करने की अनुमति सभी महाविद्यालयों को दी है। प्राचार्य के आग्रह पर महाविद्यालय को एक अतिरिक्त कोर्स दिया जाएगा। सभी विद्यार्थियों की बॉयोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी और 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। डॉ. खान ने बताया कि इन कॉर्सेज के लिए महाविद्यालय निःशुल्क व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाएगा। प्रशिक्षक आरएसएलडीसी के माध्यम से उपलब्ध करवाए जाएंगे। विधार्थियों ने सबसे ज्यादा स्पोकन इंग्लिश, हेयर स्टाइल, डेटा एंट्री स्किल्स एवं एकाउंट्स एवं टैक्स अस्सिस्टेंट को चुना है।