अम्बेडकर भवन झुंझुंनू में बैठक आयोजित
झुंझुनू, अम्बेडकर फंड फार टेलेन्टेड स्टुडेंट्स (एफर्ट्स) की कोर कमेटी की मिटिंग अनुसुचित जाति की वंचित प्रतिभाओ के विभिन्न मुद्दो को लेकर अम्बेडकर भवन झुंझुंनू में सम्पन्न हुई। एफर्ट्स सदस्य पवन आलड़िया क्यामसर ने बताया कि मिटिंग में बाबा साहेब के “शिक्षित बनो” के मिशन को आगे बढाते हुए अनुसुचित जाति की वो प्रतिभाएं जो कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आगे की शिक्षा नहीं कर पा रही है। उन्हें आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से चिन्हित किया जाएगा और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके सपनों को साकार किया जाएगा। यह आर्थिक सहायता कोचिंग संस्थानों,विद्यालयों,कॉलेजों में दी जाएगी न कि अभ्यर्थी को स्वयं। एफर्ट्स सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया कि आवेदन फार्म अम्बेडकर भवन से प्राप्त कर पूर्ण दस्तावेजों के साथ 20 अक्टूबर तक वहीं अंबेडकर भवन झुंझुनूं में जमा कराएं जा सकते हैं। इसके पश्चात दस्तावेजों की जांच कर प्रतिभाओ का चयन किया जाएगा। एफर्ट्स सदस्य अजय काला ने बताया कि एफर्ट्स एक गैर राजनीतिक एवं सामाजिक संगठन है जिसमें वंचित प्रतिभाओ को आर्थिक सहायता के साथ साथ समय समय पर केरियर सैमीनार,काउंसलिंग वर्कशाप, रोजगार मेले एवं विद्यार्थियों के लिए मोटीवेशनल सेमीनार का आयोजन करवाना एफर्ट्स का मुख्य लक्ष्य रहेगा। अन्य वक्ताओं ने भी एफर्ट्स के लिए अपने सकारात्मक विचार एवं सुझाव रखें । मिटिंग में डा. राकेश माहिच, डा. महेश सरोवा, सुनील गोठवाल, सुनिल कलिया, सुमेर शास्त्री, राजेश लोदीपुरा, मुकेश नवलड़ी, मुकेश महरिया, अमर सिंह नारनौलिया उपस्थित थे।