एनएच 52 पर स्थित बावड़ी बालाजी धाम पर
बावड़ी [अरविन्द कुमार ] एनएच 52 पर स्थित बावड़ी बालाजी धाम पर चल रहे पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय सोपान, टोली नायक, रेंजर निपुण प्रशिक्षण एवम् रोवर सेवा शिविर का आज सोमवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ (स्काउट) जिला सीकर के बसंत कुमार लाटा , स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी, शैक्षिक प्रकोष्ठ प्रांत राजस्थान के उपाध्यक्ष अमित जटावत थे। रींगस स्थानीय संघ सचिव विष्णु कुमार जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह देश व प्रदेश की एकता अखंडता हेतु सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। तथा फ्लैग सेरेमनी के पश्चात सभी स्काउट्स एवं गाइड्स का विदाई समारोह हुआ। धवाजावतरण के बाद सभी सहयोग कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया। समापन कार्यक्रम के अंतिम चरण में हैंडशेक एवं राष्ट्रगान के बाद शिविर का समापन किया गया। इस अवसर पर मंदिर पुजारी सुनील शर्मा,परमेश्वरी चारण,मंजुला भास्कर,सरोज कुमावत, झाबर मल निठारवाल,घासीराम सैनी,राजेन्द्र मोर्ये, शंकर लाल,बलवीर महला,शंकर लाल रैगर,विकास शर्मा, जगदीश वर्मा,शंकरलाल शर्मा, प्रकाश चंद यादव,विकास निठारवाल,रोवर सुभाष देवांदा,अंकित शर्मा,कृष्ण कुमार,राहुल बंजारा,अभिषेक सैन,विजय सैन आदि ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की।