सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म दिवस
चूरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल जन्म दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ एवं पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के समस्त विद्यालयों में विशेष असेम्बली का आयोजन होगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सम्पतराम बारूपाल ने कहा है कि इस अवसर पर अधिकतम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की भागीदारी के साथ ‘‘रन फॉर यूनिटी‘‘ दौड़, प्रभात फेरी, निबन्ध, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि विशेष असेम्बली में स्व.इन्दिरा गांधी द्वारा देश को उनके बलिदान एवं योगदान से विद्यार्थियों को परिचित करवाया जायेगा, जिससे विद्यार्थियों में देश-प्रेम, समर्पण और त्याग का भाव उत्पन्न हो। उन्होंने समस्त संस्था प्रधानों का निर्देशित किया है कि वे मध्यावधि अवकाश के दौरान 31 अक्टूबर को समस्त कार्यक्रमों के लिए विद्यालयों को खोलने एवं आयोजनों को जिम्मेदारी से सम्पन्न करावें।