खेतड़ी पुलिस ने
खेतड़ी [जयंत खाखरा ] एक किलो गांजे सहित एक व्यक्ति को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाना अधिकारी शीशराम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर महा निरीक्षक एस सिंगाथिर द्वारा एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसमें पुलिस अधीक्षक झुंझुनू गौरव यादव के दिशा निर्देश पर पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा तथा मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर जिसमें सीआई शीश राम मीणा, मनीष कुमार ,राजवीर सिंह, मयंक ,महेश, अशोक कुमार को कार्यवाही करने के आदेश दिए । कई दिनों से पुलिस अवैध रूप से गांजे की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए छापे मार कार्यवाही कर रही थी। जिसमें शनिवार शाम को पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। जब थाना अधिकारी अपना राजकीय कार्य कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा पुख्ता सूचना मिली की एक व्यक्ति पपुरना काली पहाड़ी से आगे रामकुमारपुरा रोड पर मिष्ठान भंडार के बाहर खड़ा है जिसके सिर पर घने काले बाल व पेंट तथा लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं जो अवैध रूप से गांजे की पुड़िया अपने पास रख कर बिक्री का धंधा कर रहा है। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। थानाधिकारी ने बताया कि मुखबिर के बताए अनुसार पुलिस रामकुमारपुरा रोड पर मिष्ठान भंडार के पास पहुंची और एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक शर्मा पुत्र सीताराम शर्मा उम्र 23 वर्ष जाति ब्राह्मण निवासी पपुरना गिरफ्तार किया जिसके पास प्लास्टिक की थैली में 1 किलो गांजा था। जो जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी दीपक शर्मा को कोर्ट में पेश कर खेतड़ी नगर थाना अधिकारी किरण यादव को जांच सौंपी गई है। पूछताछ के दौरान दीपक से और भी आरोपियों के नाम पूछे जा रहे हैं, वहीं गांजे के माल गोदाम के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।