हमीरी गांव में
झुंझुनूं, झुंझुनूं के पास हमीरी गांव में रविवार को अंतरराष्ट्रीय जाट महासभा सम्मेलन आयोजित किया गया। समारोह में जाट महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार योगाण्डा के शिवदान तरार, राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनजीत सिंह बनवाला, राष्ट्रीय संयोजक ओमप्रकाश धनखड़, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डूंगर सिंह बाना, प्रदेश अध्यक्ष भेरूराम, प्रदेश महिला अध्यक्ष कविता चौधरी, हरियाणा के अधयक्ष जोधसिंह, हरियाणा की महिला प्रदेश अधयक्ष रोशनी सहारन, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकरण जानू, जिला अधयक्ष कृष्ण कुमार गवडिय़ा, बिहार के वीरेंद्र तरार, रामवीर कुशवाह, उत्तरपदेश के राजेन्द्र मलिक, समाज सेवी राजेन्द्र भामू आदि अतिथि थे। समेलन के दौरान वक्तताओं ने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। रुढि़वादी परम्पराओं को छोड़ बच्चों को अच्छी तालीम और संस्कार देकर उन्हें ऊंचाईयो तक पहुंचाने पर बल दिया। वक्ताओं ने समाज को बजबूत बनाने तथा उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे की बात कही । इसके अलावा संयुक्त परिवार में रहने तथा एक दूसरे का भला करने पर बल दिया गया तथा समाज के निचले तबके के लोगों की मदद कर उन्हें बराबर लाने की बात पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान सुभाषचंद्र ख्यालिया रसद अधिकारी, डॉक्टर राजेश, पावर सोसायटी के चेयरमैन विकेश कुलहरि, समाज सेवी सुमन चौधरी, कालूराम झाझडिय़ा आदि अतिथियों का स्वागत किया। समेलन के दौरान अनेक प्रतिभाओं का समान किया गया। आयोजक जाट फाउंडेशन सोसायटी झुंझुनंू तथा प्रायोजक आदर्श जाट महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकरण जानू तथा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गवडिय़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मेलन के दौरान राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित देश भर के जाट समाज के लोग शामिल हुए, इसके अलावा प्रवासी भारतीय फ्रांस, दुबई आदि देशों के लोग भी आये ।