स्वेटर पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
रामगढ़ शेखावाटी,[शंकर कटारिया ] कस्बे के वयोवृद्ध समाजसेवी एवं कर्मयोगी भगवाना राम सैनी गौड़ के शतायु होने पर उनके सुपुत्र इटली प्रवासी बजरंग लाल सैनी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के सौजन्य से नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की राजस्थान प्रदेश शाखा के तत्वावधान में स्थानीय आर.एन. रूईया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटी सम्मान समारोह का आयोजन किेया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद् एवं ढ़ांचोलिया एकेडेमी की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती जयंती शर्मा ने की जबकि चूरू नगर परिषद की सभापति पायल सैनी मुख्य अतिथि थी। इनके अतिरिक्त बाल मंदिर की प्रधानाचार्या कल्पना तिवाड़ी, बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री उमा पारीक, बाल वाटिका की प्रधानाध्यापिका ममता सैनी, वार्ड 19 की पार्षद धनेश्वरी देवी सैनी व चूरू की पार्षद सरोज देवी विशिष्ट अतिथि थी। इनके अलावा चूरू के वरिष्ठ अधिवक्ता आशाराम सैनी भी अतिविशष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं भगवाना सैनी द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में सर्वप्रथम शतायु प्राप्त करने पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा एवं पदाधिकारी सतीश शांडिल्य, बाबूलाल सैनी, रवि शास्त्री, जगदीश प्रसाद जोशी, किशन उपाध्याय, उमेश मिश्रा, राधाकृष्ण शास्त्री, कपिल पारीक, शंकरलाल कटारिया रतननगर व मेवाराम मारवाल ने भगवाना राम सैनी को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर शतायु होने पर बधाई दी। बाद में सैनी परिवार की ओर से बेटी सम्मान समारोह के तहत पायल सैनी, कल्पना तिवाड़ी, कुमारी शीतल शर्मा, पार्षद धनेश्वरी देवी, उमा पारीक, सरोज देवी व निर्मला देवी को प्रशस्ति पत्र देकर बेटी सम्मान से नवाजा गया। बेटी सम्मान समारोह में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा सैनी समाज के बजरंब लाल, महावीर प्रसाद, पवन व ओमप्रकाश सिंगोदिया चूरू शामिल थे। इसी कार्यक्रम के तहत विद्यालय की सभी छात्राओं को सैनी परिवार की ओर से स्वेटर भेंट की। मौसम के बिगड़े मिजाज से बढ़ी कड़ाके की ठंड में स्वेटर पाकर बेटियों के चेहरे खुशी से खिल गये। बाद में सैनी परिवार द्वारा नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ा कर, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया। मुख्य वक्ता लक्ष्मणगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार ने सैनी परिवार का आभार जताते हुए बेटियों के सम्मान की पहल को सराहनीय कदम बताया। कार्यक्रम का संचालन राधाकृष्ण शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में सैनी समाज के अध्यक्ष भंवर लाल तंवर, विद्यालय के सचिव नरेंद्र सिंह, रतननगर से वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल कटारिया चूरू के नरेंद्र कुमार सैनी, नारायण सैनी, सुरेश सैनी, ताराचंद सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने सभी का आभार जताया।