जनलाभकारी योजनाओ की दी जानकारी
तारानगर,[विशाल आसोपा] निरोगी राजस्थान तहत राज्य सरकार की 1 वर्ष की वर्षगांठ पर चिकित्सा विभाग की जन लाभकारी योजनाओं को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पंचायत भवन तक रैली निकाली गई ।इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ शाहिद अली चौहान ने विद्यार्थियों को एनीमिया, व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी ।वही डी ई ओ अनिल कुमार दायमा ने मौसमी बीमारियों को लेकर पानी ठहराव को रोकने व मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के उपाय बताएं। महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नीतू सैनी ने बालिकाओं को आयरन टेबलेट व अन्य योजनाओं की जानकारी दी । रैली का नेतृत्व ग्राम विकास अधिकारी रामगोपाल शर्मा चिकित्सा विभाग के तत्वाधान में किया गया। रैली में पी ई ओ उदा राम शर्मा , नर्सिग अधिकारी चंद वर्मा, एसएलटी सुरेंद्र सिंह राठौड़, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता विद्यावती पुनिया, नरेश दान चारण, उम्मेद स्वामी सहित गणमान्य ग्रामीण व शिक्षा चिकित्सा तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा मौजूद रही।