झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

भामाशाह कसेरा चुकाएंगे बंशीधर पोदार स्कूल की बालिकाओं की फीस

Avertisement

बिसाऊ, प्रवेशोत्सव एवं नामांकन वृद्धि अभियान के तहत कमलेश तेतरवाल, एपीसी समग्र शिक्षा झुंझुनू ने सोमवार को सेठ बंशीधर पोदार राजकीय उच्च विद्यालय बिसाऊ का अवलोकन कर स्टाफ को सम्बलन प्रदान किया। स्टाफ मीटिंग में चर्चा के दौरान विद्यालय के विकास एवं भामाशाहों के सहयोग की संभावना पर व्यापक चर्चा हुई तथा नामांकन वृद्धि के लिए अधिकतम प्रयास करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए प्रधानाचार्य व स्टाफ को घर-घर जाकर सर्वे करने व बिसाऊ कस्बे व आसपास के गांवो में भी बालिकाओं को राजकीय विद्यालय में पढ़ने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। तेतरवाल ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में जितने प्रकार की छात्रवृत्ति व अन्य सुविधाएं हैं उन सब का प्रचार प्रसार अभिभावकों तक होना जरूरी है। इसी दौरान तेतरवाल ने अपने मित्र मुंबई प्रवासी व्यवसायी जगदीश प्रसाद कसेरा सें दूरभाष पर बात कर प्रेरित किया कि इस विद्यालय में पढ़ने वाली समस्त बालिकाओं की फीस आप चुका दें तो सभी बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। भामाशाह कसेरा ने दूरभाष पर ही अपनी सहमति देते हुए कहा कि जितनी भी बालिकाएं इस विद्यालय में अध्यनरत रहेंगी उनकी फीस कसेरा परिवार द्वारा चुकाई जाएगी, बालिकाओं को फीस नहीं चुकानी पड़ेगी। पुराने हवेली नुमा भवन में बने इस विद्यालय के कमरों को भामाशाहों के सहयोग से नए दरवाजे लगाकर व दो दो छोटे कमरों का एक-एक कक्ष बनाने का काम तीव्र गति से चल रहा है। इसके अलावा चार कक्षा कक्ष भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा द्वारा हाल ही में बनाकर विद्यालय को सुपुर्द किया जा चुके हैं। इस दौरान तेतरवाल ने सुझाव दिया कि यह एक बहुत पुराना विद्यालय है इस विद्यालय में पढ़ी हुई सैकड़ो छात्राएं आज अच्छे पदों पर निजी व्यवसाय या राजकीय सेवाओं में है, आप लोग उन सब से संपर्क करके उनका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं तो निश्चित रूप से अपने पूर्व विद्यालय के विकास में वे सहयोग करेगी। इसके लिए समाजसेवी तिलोकचंद शर्मा की सेवाएं लेने का निश्चय किया गया जो व्हाट्सएप ग्रुप बनाने वह टेलीफोन नंबर उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से रामप्यारी,अनिता,मंजू,प्रियांशु व रीना भी उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button