वार्ड पंच प्रत्याशियों ने किया विरोध प्रदर्शन
सिंघाना, कस्बे की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में आरओ मनोज कुमार ने साय 3 बजे वार्ड पंच के माडू राम व मुरारी लाल, वार्ड नंबर 20 शशिकांत शर्मा व किशोरीलाल वार्ड नंबर 5 के निरस्त नामों की स्लिप लगाई तो वार्ड पंच प्रत्याशियों ने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जिला कलेक्टर ने पहले आदेश निकाले हुए हैं किसी के फार्म निरस्त न किया जाए। त्रुटि सुधार करके फार्म को सही करवाया जाए। लेकिन आठ फॉर्म निरस्त किए थे जिनमें तीन वार्ड पंचों के फॉर्म सही कर दिए गए। बाकी 5 पंचों के फार्म निरस्त कर दिया। निरस्त हुए फार्म के प्रत्याशियों ने बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जब प्रत्याशियों ने बताया कि हमने जिला कलेक्टर रवि जैन से बात कि तो उन्होंने भी उनको फॉर्म सही कराने की बात कही। लेकिन आरओ ने कलेक्टर का भी फोन रिसीव नहीं किया। एसडीएम को जब इस बारे में बताया तो उनका फोन भी रिसीव नहीं किया गया।
-इनका कहना है
जिन फॉर्मो में गलतियां थी उन्हीं को निरस्त किया है सही होने वालों के फॉर्म सही कर दिए गये। जिन फॉर्म में गलतियां थी उनकी सूचना एडीएम साहब को भी दे दी गई थी कलेक्टर से बात नहीं करने वाली कोई बात नहीं थी फॉर्म अधिक थे उनकी जांच प्रक्रिया में ही समय लग रहा था।
मनोज कुमार, रिटर्निंग अधिकारी