सांसद नरेन्द्र कुमार ने किया लोगो को जागरुक
झुन्झुनू, सांसद नरेन्द्र कुमार ने आज सोमवार को जिले के खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र गांव जसरापुर एवमं ग्रामीण मण्डल में नागरिकता संसोधन कानून 2019 के पक्ष में जन जागरण के अंतर्गत विचार संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि अधिनियम के अंतर्गत नागरिकता प्रदान कि गई । अधिनियम के द्वारा किसी की भी नागरिकता समाप्त नहीं कि गई है। मोदी विरोधी ताकतें जनता को भ्रमित कर रही है। जिलाध्यक्ष पवन मांवण्डिया ने अधिनियम कि विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर भाजपा नेता इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर ने मण्डल के पदाधिकारी एवंम कार्यकर्ताओं को संबोधित इस अवसर पर जसरापुर मण्डल केदार खींची एवमं मेहाडा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। सांसद नरेन्द्र कुमार ने आज 20 जनवरी को जसरापुर एवमं डाडा फतेहपुरा में जनसमस्याए सुनी एवमं उनके शीघ्र निराकरण का आसवासन दिया।जसरापुर में लोंगो ने ज्ञापन देकर सांसद को बताया कि क्षेत्र में दहसत का माहौल है। जनता कि सुरक्षा के लिए पुलिस चैकी स्थापित करवाने कि मांग की अपराधिक गतिविधिया को रोकने के लिए बस स्टेण्ड पर सी.सी.टीवी कैमरे कि भी मांग की गई। डाडा फतेहपुरा में मंदिर से गांव तक सी.सी. सड़क सहित अनेक कार्यो की मांग की गई । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया,भाजपा नेता इंजिनियर धर्मपाल गुर्जर भी मौजूद थे। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के जसरापुर डाडा फतेहपुरा सहित अनेक गांव में झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार एवमं नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावण्डिया का लोगो ने स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले कि सभी ग्राम पंचायतो में सम्मान रुप से विकास कार्य किया जाएगा।