हर व्यक्ति ‘‘पहला सुख – निरोगी काया’’ की अवधारणा को जीवन में अंगीकार करे- जिला कलक्टर
चूरू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चूरू के तत्वावधान में आज शुक्रवार को स्थानीय पुलिस लाईन मैदान चूरू में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों के लिए एक दिवसीय तम्बाकू मुक्ति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए ‘‘निरोगी राजस्थान’’ मुहिम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘पहला सुख – निरोगी काया’’ की अवधारणा को जीवन में अंगीकार कर हमें तम्बाकू एवं अन्य नशे से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, व्यायाम एवं खान-पान हमारे शरीर को फिट रखते हैं, अतः प्रत्येक व्यक्ति को हर नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवन यापन करने की महत्ती आवश्यकता है। जिला कलक्टर ने तम्बाकू छोड़ने के महत्ती सुझाव बताते हुए कहा कि ‘‘जिन्दगी चुनो, तम्बाकू नहीं’’। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा करने वाले ‘‘निरोगी राजस्थान’’ कार्यक्रम के तहत हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम एवं हमारे परिवार का कोई भी व्यक्ति तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार ने पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को नशा मुक्ति शपथ दिलाकर नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। जिला कलक्टर संदेश नायक ने पुलिस अधिकारियों, कार्मिकों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों/ कार्मिकों को मतदाता जागरुकता हेतु मतदान शपथ दिलाई। शिविर में जिला कलक्टर ने जिले में संचालित चिकित्सा संस्थानों में मरीजों के लिए कम्बल वितरित की। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस वर्ष चिकित्सा संस्थानों में मरीजों के लिए 700 कम्बलों का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सर्वा, प्रो. एफ.एच. गौरी, डॉ. लाड कंवर सहित चिकित्सा एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।