सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली बच्चों को पुलिस ने यातायात नियमों की जानकारी दी। गुरूवार को एएसआई ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कस्बे की रविन्द्रा एकेडमी स्कूल में शिविर लगाकर बच्चों को यातायात के नियम समझाए। इस दौरान बच्चों को सडक़ प हमेशा बाईं तरफ चलने, सडक़ पार करते समय दोनों तरफ देखकर निकलने, दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करने सहित शराब पीकर वाहन ना चलाने की हिदायत दी।