जनता कर्फ्यु के समर्थन को लेकर
चिडा़वा,[हितेश पचार ] देशभर में कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई अपील पर जनता कर्फ्यु के समर्थन को लेकर संपूर्ण भारत बंद में असर देखने को मिला। झुंझुनू जिले मे भी जनता कर्फ्यू के समर्थन का असर रहा जिले के प्रत्येक शहर चिड़ावा, पिलानी ,सुलताना, उदयपुरवाटी, मंडावा सभी शहरों में सन्नाटा देखने को मिला। लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया। चिड़ावा शहर में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। चिड़ावा की सड़कों पर चारों ओर सन्नाटा नजर आया यहां तक कि मेडिकल दुकानें भी कुछ को छोड़कर बाकी बंद नजर आई। व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू के समर्थन को लेकर पहले ही 3 दिन बाजार बंद करने का फैसला लिया था परन्तु देर शाम को मुख्यमंत्री ने 31 मार्च तक राजस्थान मे लॉकआउट कर दिया। आमजन पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहा है जिले के नरहड़ दरगाह में पहुंचने वाले जायरीनो पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है ,सुल्ताना सहित आसपास के इलाके भी बंद नजर आए सीमाओं पर प्रत्येक को जांच के बाद ही आगे बढ़ने दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन चारों और मुस्तैद नजर आया।