मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेट किया चैक
झुंझुनू, जिला कलक्टर यू.डी. खान ने 31 मार्च तक प्रभावी लोक डाउन के दौरान गरीब एवं मजदूर वर्ग के लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था करवाने के लिए जिले के भामाशाहों को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने भामाशाहों से कहा है कि इस संकट की घडी में जिले के गरीब एवं असहाय लोग परेशान ना हो तथा उन्हें खाने पीने की कोई दिक्कत नहीं हो। इसलिए उन्हें भोजन किट उपलब्ध करवाने का आह्वान किया है। जिला कलक्टर ने बताया कि इस किट में 5 किलो आटा, तेल, दाल, बिस्किट सहित अन्य सामग्री भिजवाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ऎसे क्षेत्रों के पार्षद या अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से यह किट वितरित करवाएं जाएंगे। जरूरतमंद व्यक्ति कोरोना वायरस के संबंध में बनाए गए नियंत्रण कक्ष में भी अपनी सूचना दे सकते हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि सहयोग देने वाले भामाशाह किटों पर अपने नाम भी अंकित करवा सकते हैं। यह सभी किट जिला प्रशासन की ओर से एक साथ तैयार करवाएं जाएंगे, ताकि क्वालिटी एवं क्वांटिटी का विशेष ध्यान रखा जा सकें। उन्होंने भामाशाहों से कहा है कि वे इसके लिए यथा संभव धनराशि का सहयोग कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री सहायता कोष में भेट किया चैक – जिले के गुढा इंटरनेशनल एवं गुढ़ा पब्लिक स्कूल गुढा के अध्यक्ष संपत बेनीवाल तथा सचिव ललित अग्रवाल ने जिला कलेक्टर यू.डी. खान की अपील पर अपनी संस्था की ओर से 251000 का चेक जिला कलक्टर यू.डी. खान को उनके चैम्बर में भेंट किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि सहयोग करने की अपील के बाद अन्य शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी सहयोग देने का आश्वासन मिला है। इस अवसर पर एडीएम राजेन्द्र अग्रवाल, पीआरओ बाबूलाल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इसी संस्था द्वारा गत वर्ष केरल त्रासदी के समय इन्हीं विद्यालयों के विद्र्याथियों स्टाफ एवं प्रबंध मंडल ने 251000 की सहायता राशि भेंट की थी।
कार्मिकों ने दिया एक दिन का वेतन – सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय के फिल्ड स्तर पर कार्यरत सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक (पंचायत समिति अलसीसर, झुंझुनू, उदयपुरवाटी व नवलगढ़) तथा कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वायरस से पीडितों की मदद के लिए देने की घोषणा की है। यह जानकारी सहायक निदेशक डॉ. विजयपाल कस्वां ने दी।