झुंझुनूताजा खबर

जरूरतमंद की सेवा कर जागरुक युवा कर रहे है मदद

लॉकडाउन के दौरान

चिराना, [मुकेश सैनी ] ग्राम के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लागु कर दिया है जिसमें ये दिन गरीबो के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं बाजार व सभी दुकाने बंद हो गयी है । इन्ही मुश्किल समय मे मदद के लिए तैयार है जागरुक युवा जो जरूरतमंद को रोज की खाद्य सामग्री देकर सेवा दे रहे हैं। ग्राम पंचायत चिराना में लॉकडाउन की स्थिति में कच्ची बस्ती के गरीब जरूरतमंदो को ग्राम के क्रांति संघ के युवा सामाजिक कार्यकर्ता उनकी जरुरतो को समझते हुए उनके लिए जरुरत कि खाद्य सामग्री उनको वितरण कर रहे हैं जो इन मुश्किल भरे दिनो मे राहत कार्य साबित होगी। क्रांति संघ के कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन लॉकडाउन के मुश्किल दिनो मे किसी गरीब को भूखे पेट नही रहने देंगे मदद के लिए तैयार है। राहत सामग्री प्रदान करने में नटवर पारीक, अंकित शर्मा, कर्णवीर सिंह, आनन्द सिंह, प्रमोद पारीक आदि ने प्रदान की।

Related Articles

Back to top button