सभापति ने रवाना की फूड वेन
चूरू, नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने शुक्रवार की शाम नगर परिषद से फ़ूड वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फ़ूड वैन नगर परिषद सीमा में आने वाले जरुरतमंदो/ गरीब/ असहाय को आवश्यक फ़ूड सामग्री निःशुल्क वितरित करेगी। सभापति पायल सैनी ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए चूरू नगर परिषद अपने उपलब्ध संसाधनों से कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे भी इस पुनीत कार्य में आगे आकर सहयोग करें। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जारी कोरोना वायरस बचाव को लेकर एडवाइजरी की पालना करते हुए नगर परिषद् आमजन के लिए मुस्तेदी से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद की अपील पर नगर परिषद के कर्मचारी व भामाशाह ने इस पुनीत कार्य के लिए आगे आ कर पहल की है। फ़ूड वैन में नगर परिषद के कर्मचारियों व भामाशाहों का ही र्आथिक सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि फ़ूड वेंन नगर परिषद द्वारा संचालित की जा रही है। इस अवसर पर नगर परिषद् आयुक्त द्वारका प्रसाद, उप सभापति प्रतिनिधि रमजान खान, सहायक अभियंता इरफान अली, आत्माराम प्रजापति, अच्युत धर द्विवेदी सहित नगर परिषद के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे।