विधायक कोष से एक लाख रुपये स्वास्थ्य जरूरतो हेतु किए स्वीकृत
झुंझुनू, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने शुरू से ही हर कदम पर पहल की है। उन्होंने सबसे पहले अपने दो माह का वेतन तथा अपनी मां की दो माह की पेंशन राहत कोष में देने की घोषणा की तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विधायक कोष से तत्काल एक लाख रुपये स्वास्थ्य जरूरतो हेतु स्वीकृत किए। रीटा चौधरी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं तथा उनको प्रोत्साहित करते हुए महामारी का मुकाबला करने के लिए समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दे रही हैं।उन्होंने बताया कि मैंने मंडावा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क रखते हुए अनुरोध किया है कि इस संकट का मुकाबला केवल केंद्र व राज्य सरकारों के भरोसे नहीं हो सकता इसके लिए हमें अपने वार्ड मोहल्लों एवं गांव के स्तर पर ही प्रयास करने होंगे।उन्होंने मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि लोग घरों से बाहर बिल्कुल ना निकले गांव के सभी रास्तों पर समझदार लोग पहरेदारी करें व आवागमन बंद रखें। जो लोग खेतों में लावणी के लिए जाना चाहते हैं वे भी समूह में न जाएं तथा खेत में काम भी अलग-अलग स्थानों पर करें।इसके अलावा उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि मंडावा विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने आजादी के समय देश विभाजन के कारण हुए दंगों में भी सांप्रदायिक व धार्मिक सद्भावना का परिचय देते हुए एक दूसरे की मदद करते हुए पूरे देश में मिसाल कायम की थी। उसी प्रकार आज इस संकट की घड़ी में हमें अपने मोहल्लों वह गांवो में जो गरीब, मजदूर व जरूरतमंद लोग हैं उनके भोजन व दवा आदि की व्यवस्था अपने स्तर पर करवाएं। हम आज इतने सक्षम भी हैं कि अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकताओं के कारण पलायन नहीं करने दे तथा उनकी मदद करे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी इस बात के लिए संकल्पबद्ध है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा और हम भी यह संकल्प करें कि हमारे आसपास कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा।उन्होंने बताया कि वह क्षेत्र की जनता के लिए लगातार उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी,बीसीएमओ तथा अधिशासी अधिकारी से संपर्क में है तथा आवश्यक जानकारी लेते उन्हें जनहित के आवश्यक निर्देश दे रही हैं। गौरतलब है कि विधायक रीटा चौधरी ने 5 लाख रूपये कोरोना संक्रमण लोगो हेतु स्वीकृत किए।