गर्मी के मौसम को देखते हुए भामाशाहों द्वारा
रानोली,[राजेश कुमावत] जिले के रानोली कस्बे में गर्मी के मौसम को देखते हुए भामाशाहों द्वारा पक्षियों के लिए परींडे बांधे गए। मानव जीवन में प्राकृतिक मूल्यों का अत्यधिक महत्व घरों के बाहर हरियाली पेड़-पौधें होना बहुत सुंदर बात हैं। जीवन शैली अच्छी लगती हैं इसी प्रकार इन पेड़-पौधों में छोटी-छोटी चिड़िया एवं अन्य पक्षी बैठते हैं तो सुबह शाम का नजारा कुछ और ही होता है। आज इस कोरोना महामारी को देखते हुए पर्यावरण को हो रहे नुकसान के कारण हमारा शारीरिक स्वास्थ्य कहीं ना कहीं प्रभावित होता हैं अगर हमारा ध्यान परेशानी के समय हरियाली या पक्षियों की तरफ जाता हैं तो मन में कुछ शांति महसूस होती हैं। रानोली के हनुमान यादव ने बताया आज हमारे साथियों ने मिलकर रानोली परिक्षेत्र में जगह-जगह करीब 21 परींडे बांधकर उनमें पानी डाला और लोगों से अपील की घरों में एक परींडा पक्षियों के पानी पीने के लिए जरूर लगाएं इस मौके पर रानोली सरपंच उंकारमल सैनी, हनुमान यादव, गणेश सैनी, जंग बहादुर, महावीर यादव सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।