39 में से 22 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद हुए ठीक
झुंझुनू, जिले में रविवार को देर रात दो और कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढकर 39 हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीजो को उपचार के लिए बीडीके अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। दूतड ने बताया कि 39 में से 22 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद सही हो गए है, जिनमें से 5 व्यक्तियों को उपचार के बाद घर भी भेज दिया गया है। दूतड ने बताया कि जिले में गुढा ऎसा क्षेत्र है जहां की चेन नहीं टूट रही है, यहां छोटे से ब्लॉक में 13 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है जो गंभीर विषय है। गुढा में वार्ड के सभी लोगों की युद्व स्तर पर सैम्पलिंग का कार्य कर इन सबको आईसोलेट करने की कार्यवाही की जा रही है। दूतड ने बताया कि जिले में गुढा को छोडकर अन्य जगहों पर राहत की खबर है। जिले में की गई सैम्पलिंग की जांच रिपोर्ट पिछले कई दिनों से पेंडिंग चल रही थी, जो रिपोर्ट कल शाम को आ गई थी, जिसके चलते विभिन्न जगहों पर आईसोलेशन सेंटरों पर रखे गये लोगों को कल रात ही आईसोलेशन से उनके घर भेज दिया गया है।