सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया हवन का आयोजन
श्रीमाधोपुर,[अमरचंद शर्मा] श्रीमाधोपुर कस्बे सहित आस पास के गांवों कंचनपुर, हांसपुर, मूंडरू आदि में परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। गांव कंचनपुर में नृसिंह मंदिर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हवन का आयोजन किया गया। प. मनोज खांडल ने बताया कि कोरोना रूपी वैश्विक महामारी से देश को बचाने के लिए साय काल सभी विप्र बंधुओ ने अपने घरों में दीपक प्रजवल्लित किए। श्रीमाधोपुर के गौड़ विप्र परिषद समिति के परशुराम केंद्रीय सभागार में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भगवान कि पूजा अर्चना की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गौड़ विप्र परिषद समिति के अध्यक्ष विनोद बिहारी तिवारी व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पूरी की उपस्थिति में विप्र बंधुओ ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। साथ ही खांडल विप्र परिषद के सत्यनारायण खांडल के नेतृत्व में श्रीमाधोपुर के स्थापना दिवस पर संस्थापक खुशहाली राम बोहरा को याद किया । श्रीमाधोपुर को दौ सो उनसठ वर्ष में प्रवेश करने पर एक दूसरे को बधाइयां दी और शहर की खुशहाली की कामना की।