बेटी के जन्म पर भी नहीं गए घर
सुरेरा,[अर्जुन राम मुडोतिया] सुरेरा के त्योंदा गाँव का लाडला कोरोना महामारी चलते समय सेवा दे रहा है हम बात कर रहे राकेश कुमार दोतनिया जो मारोठ पुलिस थाने में सेवा दे रहे हैं। कड़ी मेहनत करते हुए दिन रात सेवा में लगे हैं। गाँव गये हुए डेड माह से ज्यादा हो गया । परिवार लोगो से माताजी, पिताजी, पत्नी से वीडियो कॉल करके बात करते है । राकेश कुमार दोतनिया बताया कि 17 मार्च को मेरे घर में एक नये मेहमान आये हैं राकेश कुमार की पत्नी ने घर में बिटिया जन्म दिया है घर में लक्ष्मी रूप में प्रवेश हुआ। हमे बहुत खुशी हुई है हमारे घर में बिटिया आई है। परंतु अभी देखा नही है वीडियो कॉल करके ही देखा ,गाँव जाने का समय नही मिला। डेड महीने ज्यादा हो गया है। इस समय दिन रात सेवा कर रहा हैं नागौर जिले की जयपुर जिले की सीमा लगती है नागौर जिले के अतिंम गाँव मिंडा होने पर सीमा पर तैनात हैं। पुलिस थाना मारोठ जिला नागौर में अपनी सेवाएं दे रहे है। कोरोना महामारी में दिन रात कोराना योद्धा बनकर देश सेवा में योगदान कर रहे हैं ।