झुंझुनूताजा खबर

लॉक डाउन में फंसे बाहर के मजदूरों को ग्राम पंचायतें देगी रोजगार

सीईओ रामनिवास जाट द्वारा जारी किए गए निर्देश

झुंझुनूं, जिले में कोरोना महामारी के दौरान चिड़ावा ब्लॉक की भामरवासी, ओजटु, भुकाना, किठाना, सारी आदि ग्राम पंचायतों में करीब 200 एवं सूरजगढ़ ब्लॉक के गांव में एक हजार श्रमिक उत्तर प्रदेश वं अन्य राज्यों से जिले में फसल काटने के लिए आये थे। काम खत्म होने पर अप्रवासी मजदूर घर लौटने के लिए बेताब हैं, परन्तु अंतरराज्यीय सीमा सील होने के कारण ये हरियाणा की सीमा पर रोक लिये गये है। अप्रवासी मजदूरों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे इसके लिए जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा विकास अधिकारियों, सचिवों को निर्देश जारी किए हैं कि सूरजगढ़, चिड़ावा क्षेत्र में दूसरे राज्यों के मजदूर अटके हुए हैं, पंचायती राज संस्थाओं द्वारा इनकी खाने, ठहरने व रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। अप्रवासी मजदूरों को गांवों की सरकारी स्कूल या अन्य भवन में ठहराने तथा (MLALAD) से प्राप्त खाद्यान्न बैग से ग्राम पंचायतें इन मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करायेगी तथा गांवों के कार्यालयों में समतलीकरण, वृक्षारोपण, तथा सफाई जैसे काम करवाकर राज्य से पारगमन की अनुमति मिलने तक रोजगार की व्यवस्था पंचायतों द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button