एक साथ मिले चार संक्रमित
श्रीमाधोपुर,[महेन्द्र खडोलिया] प्रवासियों के पहुंचने के साथ अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण को महाराष्ट्र से शुक्रवार को सीकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन ने ओर बढ़ा दिया है। ट्रेन से श्रीमाधोपुर पहुंचे चार लोग एक साथ आज रविवार को कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे एक ओर जहां कोरोना संक्रमितों का आंंकड़ा जिले में आज फिर सात पहुंच गया है। वहीं,जिले के स्वास्थ्य विभाग की चुनौती भी अब पहाड़ सी होती नजर आ रही है। बीसीएमओ जैपी सैनी ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पहुंचे श्रीमाधोपुर के वार्ड नम्बर 2 का 45 वर्षीय, वार्ड नम्बर 1 का 32 वर्षीय, थोई गांव का 38 वर्षीय और नांगल गांव का 52 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला हैं। जिनके उपचार के साथ स्वास्थ्य विभाग ने उनकी ट्रेवल व कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने के साथ लोगों को आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। प्रभावित इलाकों को सेनेटाइज किया जा रहा है। पुलिस को जाब्ता लगाकर क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी किए जाने की कवायद भी शुरू हो गई है। वहीं प्रभावित इलाकोंं का सीकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय चौधरी, बीसीईएमओ जैपी सैनी , एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता,सीएचसी इंचार्ज डॉ.राजेश मंगावा सहित प्रशासनिक अधिकारियों एवं चिकित्साधिकारियों ने दौरा किया। जानकारी के अनुसार अब श्रीमाधोपुर ब्लॉक में कोरोना पॉजेटिव की संख्या कुल 5 हो गई है। श्रीमाधोपुर ब्लॉक में आज रविवार को एक साथ आए 4 कोरोनो पॉजेटिव के बाद श्रीमाधोपुर भी हॉटस्पॉट बनने से कुछ कदम दूरी पर है।